उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसेड़ी मे सिन्दुली नदी मे डूबने से बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम अभिषेक सिंह पिता स्व. मनोज सिंह गोड़ 10 निवासी बसेड़ी बताया गया है। वही नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घुलघुली मे मीरा बाई पति बिल्लू गोसाई 60 की स्टॉप डेम मे डूबने से मौत हो गई। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक गंभीर
उमरिया। कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत ग्राम खेतैली निवासी एक युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन करने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लल्लू भुमिया पिता छोटे भुमिया 40 निवासी खेतौली गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय उमरिया मे भर्ती कराया गया, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मजमानी कला मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती पति दीपनारायण महरा उम्र 35 साल निवासी मजमानी कला के साथ स्थानीय निवासी धनमान महरा द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नदावन मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि बैशाखू पिता सरमन चौधरी निवासी नदावन के साथ उसे के गांव के रामदयाल पिता केमाली कोल ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।