पानी मे डूबने से कासा मे वृद्धा व मेडियारास मे युवक की मौत
अनूपपुर/बांधवभूमि न्यूज। जिले के कोतवाली अनूपपुर थाना अंतर्गत ग्राम कांसा के टिकरीटोला मे स्थित तालाब मे डूबने से 63 वर्षीय महिला की तथा थाना चचाई के मेडियारास ग्राम मे पुरानिहा तालाब मे डूबने से पड़ोस के गांव के 36 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस एवं थाना चचाई पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव के परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा पीएम पश्चात दोनों के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम काशा के टिकरी टोला निवासी गोविंद यादव की 63 वर्षीय पत्नी वैजन्ती बाई जो अत्यंत बीमार स्थिति मे जिला चिकित्सालय में उपचार कराने बाद गांव कासा आ गई थी बुधवार की रात दिशा मैदान के लिए बाहर निकलते समय अचानक टिकरी टोला के तालाब मे डूब गई। जिसकी जानकारी सुबह होने पर परिजनों को खोजबीन दौरान मिली वहीं चचाई थाना से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मेडियारास के पुरनिहा तालाब में विगत 25 अक्टूबर की शाम से कोतवाली अनूपपुर के मौहरी;परसवारद्ध निवासी 36 वर्षीय मृतक रामनाथ कोल पिता रामलाल कोल जो पड़ोस के गांव गया था का शव तालाब में मृत स्थिति में मिलने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई
पानी मे डूबने से कासा मे वृद्धा व मेडियारास मे युवक की मौत
Advertisements
Advertisements