पानी न मिलने की शिकायत पर पीएम आवास रद्द कराने की धमकी दे रहे सचिव और रोजगार सहायक
ग्राम निपनिया मे भीषण जल संकट, 6 महीनो से बंद नल-जल योजना
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद पंचायत करकेली अन्तर्गत ग्राम पंचायत निपनिया के ग्रामीण विगत कई दिनो से भीषण जल संकट की मार झेल रहे हैं। गर्मी आने से पहले ही गांव के कुएं सूख गये हैं जबकि हेण्डपंप पानी के बदले हवा फेंक रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 6 महीनो से ग्राम की नल-जल योजना ठप्प पड़ी हुई है। पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक ने इस संबंध मे समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की, जिसकी वजह से हालात गंभीर हो गये हैं। जानकारी के अनुसार कोई भी ग्रामीण सचिव और रोजगार सहायक के करतूतों की शिकायत करता है तो वे उनका नाम पीएम आवास की सूची से काटने की धमकी देते हैं, जिसके चलते कोई भी इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। चार माह पहले ग्राम पंचायत के पंच संतोष बर्मन ने पानी की समस्या को लेकर 181 मे शिकायत की थी। जिसे सचिव गौरव श्रीवास्तव ने दस दिन मे नल जल योजना चालू कराने का झूठा वादा करके वापस करा दिया, परंतु आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणो का कहना है कि संपन्न लोगों, सचिव तथा रोजगार सहायक के घरों मे तो बोर और पंप लगे हुए हैं, लेकिन गरीब कहा जांय। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घर-घर पानी पहुंचाने की बात कहते हैं, तो दूसरी और पंचायतों मे बैठे भ्रष्ट पदाधिकारी उनकी मंशा पर पलीता लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होने जिले के कलेक्टर से ग्राम पंचायत निपनिया की नल जल योजना जल्द चालू करा कर समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है।