कौडिय़ा मे चले लाठी, रॉड और टंगिया, दोनों पक्षों के कई लोग घायल
बांधवभूमि, उमरिया
बहुत साल पहले यह भविष्यवाणी कर दी गई थी कि दुनिया मे अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। धीरे-धीरे यह परिस्थिति निर्मित भी होती जा रही है, पर इस मुद्दे पर परिवारों मे खूनी संघर्ष होगा और हमारा ही जिला इस घटना का गवाह बनेगा, इतनी जल्दी यह उम्मीद तो किसी ने नहीं की होगी। जिले की चंदिया तहसील क्षेत्र के ग्राम दुबवार मे न सिर्फ बल्कि दो सगे भाई आपस मे भिड़ पड़े। विवाद के बाद संघर्ष इतना खूनी हो गया कि दोनों भाइयों और उनके बच्चे तक लहूलुहान हो गए। बताया गया है कि दुब्बार मे रहने वाले शेख बाबू और शेख सब्बीर के घरों के बीच एक कुआं है। बताया गया है बुधवार को नल न आने के कारण कुएं से पानी भरने की बात पर दोनों भाइयों के बी ह तूतू-मैंमैं शुरू हुई, देखते ही देखते यह विवाद गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों जम कर लाठी, डंडे, छड़ और टंगिया चली। इस वारदात मे कई लोग घायल हो गए।
महिला और बच्चे भी चोटिल
घायलों मे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया है कि इस खूनी संघर्ष मे शेख बाबू पिता शेख हबीब 45 एवं उसका पुत्र आबिद पिता शेख बाबू 18 वर्ष के सिर पर संघातिक चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा शेख बाबू की बेटी अनीसा बी 17 वर्ष, पत्नी जमीला बी 35, मां मरियम बी को भी गम्भीर चोटें आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मौत से जूझ रहा आबिद
एक मामूली बात पर हुए बखेड़े की वजह से शेख बाबू और उसके बेटे आबिद जिंदगी और मौत के बीच मे जूझ रहा है। थाना प्रभारी चंदिया श्रीमती अरुणा पांडेय ने बताया कि इस प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।
पानी को लेकर छिड़ा भाइयों मे युद्ध
Advertisements
Advertisements