पानी के लिये भिड़े दो परिवार
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरी मे पानी की बात पर हुए विवाद मे पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबि छवि लाल पिता चुटुवा यादव 62 ने अपने घर के पीछे स्थित कुएं को रूंध दिया था, जिसके कारण परिवार के अन्य लोग परेशान थे। इसी बात पर दोनो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई। जिसमे कई लोग जख्मी हो गये। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध कायम किया है।
बोलेरो-टैंकर भिड़े, बाल-बाल बचे मुसाफिर
बांधवभूमि, करकेली। जनपद मुख्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर बीती रात बोलेरो और टैंकर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया है कि बोलेरो क्रमांक एमपी 54 यू 843 बरही से करकेली की ओर जा रही थी, जिसकी सामने से आ रहे राखड़ के टैंकर से टक्कर हो गई। दुर्घटना मे वाहन मे बैठे लोग बाल-बाल बच गये। हलांकि बेलोरो को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद घायलों का स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुएं मिले शव की हुई शिनाख्त
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिय़ा स्थित कुएं मे मिले महिला के शव की शिनाख्त पप्पी पति स्व. ओमकार बैगा निवासी नौसेमर के रूप मे हुई है। गौरतलब है कि मृतका का शव गांव के कुएं मे मिलने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई थी। अब पुलिस महिला के कौडिय़ा पहुंचने सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।