विकास पर्व अंतर्गत विधायक-कलेक्टर ने किया बरौदा नलजल योजना का लोकार्पण
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की योजनाओं का लाभ दिला कर ग्रामीणों को अंतिम छोर से पहली पंक्ति मे लाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इसे ध्यान मे रखते हुए प्रदेश मे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। शासकीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक पात्र हितग्राही को इन योजनाओं का लाभ दिलायें। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने गत दिवस विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान जिले के करकेली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरौदा मे 50.16 लाख रुपये लागत की नल जल योजना का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये।
अब घर पर ही मिलेगा शुद्धजल
विधायक ने कहा कि अभी तक घर के लोगो को पानी के लिये दूर जाना पड़ता था, बरसात के दिनों मे दूषित जल से कई प्रकार की बीमारी हो जाती थी। ग्रामीणो को इस समस्या से निजात दिलाने केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है। जिससे अब लोगो को शुद्ध पानी घर पर ही नल के माध्यम से मिलने लगा है। ग्राम बरौदा मे जल जीवन मिशन योजना के तहत 135 परिवार को लाभ दिया जा रहा है। करकेली विकास खंड के 109 ग्रामो मे 2 अरब से अधिक की राशि से नल जल योजना का विस्तार किया गया है ।
25 से खुलेगा लाडली बहना योजना का पोर्टल
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। योजना के तहत दो किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। आगामी 25 जुलाई से पोर्टल खुल रहे है, जिसमे आवेदन करने पर 21 साल की विवाहित महिलाओंं, जिनके घर मे ट्रेक्टर है, को भी 1 हजार रुपये दिये जायेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की 45 लाख लाड़लियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। बांधवगढ़ विधायक ने बताया कि करकेली विकासखंड मे 36 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है, जहां बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने बच्चों को पढऩे के लिए स्कूल अवश्य भेजें। बच्चे देश का भविष्य है, पढ़ लिख कर वे अपने माता पिता, ग्राम, जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से स्वामित्व योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आदि के बारे मे पूछताछ की।
वर्ष 2024 तक हर-घर पानी:कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि हर घर मे नल से जल पहुचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। इसके तहत 2024 तक गांव-गांव, शहर-शहर तक नल से जल पहुचाने का लक्ष्य छोटी-बड़ी परियोजना के माध्यम से रखा गया है। अब ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान नही होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के संचालन का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा। योजना सही तरीके से चले, इसकी जबाबदेही ग्रामीणों को उठानी पड़ेगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विकास पर्व के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत विभिन्न निर्माण कार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण किये जा रहे है।
कार्यपालन यंत्री ने दी योजना की जानकारी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि ग्राम बरौदा मे 135 घरों तक नल से जल पहुचाने वाली इस योजना की लागत 50.16 लाख रुपये है। जिसमे 2 नल कूप लगाये गए है सांथ ही 6100 मीटर पाइप लाइन बिछाई गई है। इसके अलावा गांव मे 20 हजार लीटर क्षमता वाला सम्पवेल कम पंप हॉउस का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर सीईओ करकेली, नायब तहसीलदार कौशल सिंह, बरौदा, घोघरी, करकेली, नरवार, धतूरा आदि पंचायतों के सरपंच सहित भारी तादाद मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
पात्र हितग्राहियों को मिले योजनाओं का लाभ
Advertisements
Advertisements