पात्रों को मिले शासकीय योजनाओं का लाभ
प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने समीक्षा बैठक मे अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। शासकीय योजनाओ का निर्माण एवं संचालन जन सेवा को दृष्टिगत रखते हुए किया जाता है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पूरी पारदर्शिता के साथ मिले, यह जवाबदारी जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों की है। सभी अधिकारी समय एवं अनुशासन को ध्यान मे रखते हुए शिष्टाचार के साथ ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा जिले को विकास के क्षेत्र मे गति प्रदान करे। जहां भी योजनाओं के क्रियान्वयन मे समस्यायें आती है उनका जनप्रतिनिधियो के माध्यम से निराकरण करायें। उक्त आशय के निर्देश प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे ने आज उमरिया जिले मे विभिन्न योजनाओ की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक मे प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, उप संचालक बांधवगढ नेशनल पार्क, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कोरोना के तीसरी लहर की तैयारी करें
जिला प्रभारी मंत्री श्री कांवरें ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेकर हमें पुराने अनुभव के आधार पर आगामी तैयारी करनी होगी। आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही रखनी होगी। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को और अधिक जवाबदार बनाना होगा। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उन्हें प्रशिक्षित भी करना होगा। सभी उप स्वास्थ्य केंद्र प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहे। एएनएम मुख्यालय मे रहें। एसडीएम एवं तहसीलदार स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विभागीय योजनाएं लिखाई जाए तथा उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक के संचालन के लिए गठित समितियों की नियमित बैठकें आयोजित की जाए।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे हो लाभ वितरण
उन्होने कहा कि जिले में विभिन्न विभागो के माध्यम से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वितरण जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया जाए। साथ ही लाभान्वित हितग्राहियो की सूची विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए।
कटौती की पूर्व सूचना दें, बदलें ट्रांसफार्मर
प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए बिजली कटौती की सूचना पूर्व से ही आम जनता एवं जनप्रतिनिधियो को देने, खराब ट्रांसफार्मर समय सीमा मे बदलने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को रसायनिक उर्वरक एवं बीज के लिए भटकना नही पड़े। सही दर पर एवं समय पर उन्हें खाद, बीज उपलब्ध हो। गड़बडी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। ईमानदार शासकीय सेवकों का सम्मान तथा लापरवाहो के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री मीना सिंह ने दिये निर्देश
इस अवसर पर प्रदेश शासन की जन जातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शासकीय योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु तथा ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर जन समस्याओ के निराकरण के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री के निर्देशन में सभी योजनाओं का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने की जनजातीय कार्य मंत्री से सौजन्य भेंट
उमरिया। प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो ने उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जिले के प्रथम प्रवास पर प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की। इस मौके पर उन्होनें जिले की भौगोलिक, राजनैतिक एवं आर्थिक तथा विकास गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
मंत्रीद्वय ने किया बीज मिनी किट का वितरण
प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो, प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, तथा विधायक शिवनारायण सिंह ने आज जिला मुख्यालय स्थित सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के आये 15 किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से बीज मिनी किट का वितरण किया। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कुपोषित परिवारों को अरहर, तिल, उड़द तथा राम तिल के बीज मिनी किट का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर दिलीप पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नही:प्रभारी मंत्री
उमरिया। जिले के प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कल स्थानीय सामुदायिक भवन मे भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भेंट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कार्यकर्ता का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसा करने वाले अधिकरियों की खैर नहीं। इस मौके पर बड़ी संख्या मे भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।