पाकिस्तान में ट्रेन में आग

कराची एक्सप्रेस की बोगी में 4 बच्चों समेत 7 की मौत, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

कराचीपाकिस्तान में गुरुवार तड़के कराची एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। इसमें 4 बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए है।पुलिस के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पाकिस्तान रेलवेज के एक अफसर ने कहा- फिलहाल 7 लोगों की मौत हुई है। घायलों को हर मुमकिन इलाज और मदद मुहैया कराई जा रही है।
सिंध प्रांत के खैरपुर की घटना
पाकिस्तान की वेबसाइट ‘द डॉन’ के मुताबिक ट्रेन में आग की घटना सिंध प्रांत के खैरपुर जिले के तांदो खान इलाके में हुई। उस वक्त ज्यादातर पैसेंजर सो रहे थे। पाकिस्तान रेलवेज के अफसर मोहसिन सियाल ने इसकी पुष्टि की है।पुलिस के मुताबिक 6 शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान करना भी मुश्किल है। सबसे पहले इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद इन्हें फैमिली को सौंपा जाएगा। घायलों को खैरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्हें बचाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं।
आग की वजह का पता नहीं
पुलिस ने कहा- अब तक यह साफ नहीं है कि बोगी में आग किस वजह से लगी। हम मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को भी जांच में लगाया गया है।पाकिस्तान रेलवेज ने एक बयान में कहा- कराची एक्सप्रेस ट्रेन कराची से लाहौर जा रही थी। गुरुवार तड़के जब पैसेंजर्स सो रहे थे, तभी इसकी एक बोगी में आग लग गई। यह एसी कोच था। कुछ देर बाद इसे तांदो खान स्टेशन पर रोका गया और फायर ब्रिगेड बुलाई गई। करीब 40 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया और कोच को अलग किया गया।पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 70 साल की महिला भी है। उसने आग लगने के बाद चलती ट्रेन से कूदकर जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान उसके सिर पर चोट आई। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से अलग करने के बाद जांच के लिए भेज दिया गया। रेलवे मिनिस्टर ख्वाजा साद रफीक ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है।अक्टूबर 2019 में तेजगाम एक्सप्रेस में इसी तरह आग लगी थी। उस घटना में 73 लोगों की मौत हुई थी। यह घटना रहीम यार खान इलाके में हुई थी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *