पांच हितग्राहियों को मिले स्थाई पट्टे
मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के तहत हुए लाभान्वित, सीएम शिवराज के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना अंतर्गत 4226 हितग्राहियों को भू स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया गया। भोपाल मे आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय की एनआईसी मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसएलआर एसजी अली, जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, अतुल जैन, राजेंन्द्र कोल द्वारा प्रतीक स्वरूप पांच हितग्राहियों विक्रम सिंह, सुनीता बगडिय़ा, राजेश चौकसे, रावेन्द्र वर्मा तथा बनवारी लाल बर्मन को पट्टों का वितरण किया गया। भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के विकास की जवाबदारी समाज और सरकार की समन्वित रूप से है। इसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी गोद मे लेंने, कुपोषण की समस्या से निदान दिलानें, गरीब बच्चों की पढ़ाई पूरा करानें, रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ, बस स्टैण्ड एवं धार्मिक स्थलों मे भिक्षावृत्ति करने वाले या अनाथ बच्चों की परवरिश सरकार एवं समाज को मिलकर करने का आहवान किया।
अब 2014 से काबिजों को भी मिलेगा पट्टा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश मे 15 हजार करोड़ कीमत की 21 हजार एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। वर्तमान मे सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2014 के पूर्व काबिज व्यक्ति जो बिना किसी विवाद के शहरी क्षेत्रों में भूमि पर काबिज होकर जीवन यापन कर रहे थे उन्हें 30 वर्ष का पट्टा दिया गया है। अब प्रदेश सरकार ने 2018 तक कब्जा वाले लोगों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसी तरह ग्रामीण आबादी जो शहरी निकायों मे शामिल हो गई है, मे रहने वाले लोगों को भी पट्टे दिए जायेंगे।