पत्नी कों लाठी डंडे से पीटकर उतारा था मौत के घाट, पुलिस कों गुमराह कर खुद बुलाई थी एम्बुलेंस
बांधवभूमि, शहडोल। बेवा महिला के इश्क के चक़्कर मे फंसकर एक युवक ने अपना हँसता खेलता परिवार बर्बाद कर दिया। महज डेढ़ माह पहले जिस बेव महिला से उसके नैन दो चार हुए थे उसकी खातिर युवक ने अपनी पत्नी कों मौत के घाट उतार दिया। यह राज घटना के 48 घंटे बाद खुला। जिसमे यह खुलासा हुआ कि महिला कि मौत स्वभाविक नहीं थी बल्कि उसकी ह्त्या पति द्वारा ही किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी।इससे पहले पुलिस महिला की मौत को एक आकस्मिक मौत मान रहीं थी। यह वारदात जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र मे घटित हुई।
पुलिस कों बताई थी झूठी कहानी
जानकारी के अनुसार बीते 7 जून कों गोहपारु मे सैलून की दूकान चलाने वाला मो. वसीम पिता मो. नासिर उम्र 28 वर्ष निवासी बरवाडीह थाना पथलगड्डा जिला चतरा झारखंड हाल निवासी गोहपारू ने थाना आकर सूचना दी थी कि सुबह करीब 9 बजे मै अपने सैलून (मेन्स पार्लर) की दुकान गोहपारु चला गया था । कमरे मे मेरी पत्नी जबीना परवीन उम्र 24 वर्ष एवं मेरे दो लड़के मो. सईद 4 वर्ष व अईयान उम्र 10 माह थे। ज़ब दोपहर 2 बजे मै खाना खाने के लिये सैलून से घर गया तो कमरे के दरवाजा मे बाहर से कुंडी लगी थी। ज़ब मै कुंडी खोलकर कमरे के अंदर देखा तो पत्नी व बच्चे नही थे। तब मै ईधर उधर पत्नी को ढूढ़ने लगा और छत पर जाकर देखा तो मेरी पत्नी जबीना परवीन छत मे ही गिरी पड़ी थी एवं छोटा लड़का अईयान अपने मम्मी के गोद मे दबा था रो रहा था। तब मै बच्चे को उठाया और पानी लेकर अपनी पत्नी के चेहरे पर छिंटा मारा तब तक उसकी सांस चल रही थी फिर मै एम्बूलेंस को फोन कर बुलाया और अपनी पत्नी को गोहपारु अस्पताल ले गया जहां पर डाक्टर व नर्स द्वारा चेक कर मृत घोषित कर दिया । उसने पुलिस कों यह भी बताया कि मेरी पत्नी को सांस लेने मे तकलीफ रहती थी उसके सीने मे दर्द बना रहता था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
सख़्ती के बाद उगला राज
ज़ब संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति वसीम से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि उसका गोहपारु कि रहने वाली किसी बेव महिला के साथ पिछले डेढ़ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक शायद आरोपी कि पत्नी कों लग गयी थी। उसे शंका थी कि घर के आसपास कि किसी महिला से उसके पति के अवैध संबंध हो गए है। इसलिए घटना दिनांक कों ज़ब आरोपी वसीम घर से निकला तो मृतिका चुपचाप छत मे चढ़कर उस पर नजर रखे हुए थी। लेकिन आरोपी ने उसे देख लिया कि पत्नी छत मे चढ़कर उसे देख रहीं है। जिसके बाद वाह रास्ते से वापस घर लौटा और फिर छत मे ही पत्नी से विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर उसने छत मे रखा बांस का डंडा उठाया और पत्नी के सर मे मारा। कई बार वार करने के कारण वह वही गिरकर बेहोश हो गयी। जिसके बाद आरोपी चुपचाप नीचे उतरा और दूकान चला गया। इसके बाद उसने अपने आप कों बचाने के लिए कल करके एम्बुलेंस बुलाई और इस बारदात कों एक सामान्य घटना का रूप देना चाहां। एम्बुलेंस के आने के बाद पत्नी कों लेकर रोते हुए अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जांच उपरान्त पुलिस ने आरोपी मो.वसीम के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त क़ार्यवाही मे उप निरीकक्षक सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि बिपिन बागरी , प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह, राजवेन्द्र सिंह, आरक्षक नवी खान, सुदीप पटेल तथा विकास दुबे की अहम भूमिका रही ।
Advertisements
Advertisements