पांच सप्ताह तक चलेगा क्लीन टॉयलेट कैम्पेन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
स्वच्छ भारत अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतुत्व मे शहर के शौचालयों को साफ रखने की मुहिम शुरू की गई है। नागरिकों तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ विश्व शौचालय दिवस से चालू हो रहा क्लीन टॉयलेट कैम्पेन पांच सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान शहर के सभी शौचालयों की मरम्मत, सफाई तथा अन्य सुविधायें सुनिश्चित की जायेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने गत दिवस स्व सहायता समूह की दीदियों ने सार्वजानिक शौचालय को रंगोली तथा फूलों से सजा कर नागरिकों को इसमे मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एवं नपा के उपयंत्री देव कुमार गुप्ता ने सार्वजनिक शौचालय मे मात्र 5 रूपये मे वेंडिंग मशीन से मिलने वाली सेनेटरी पैड तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होने हैण्ड डायर मशीन से गीले हाथ सुखाने, फीडबैक देने की मशीन एवं क्यूआर कोड के बारे मे भी बताया। कार्यक्रम मे निशांत मिश्रा, तरुण सराफ, हरिस कांत, स्वाति मरावी आशीष साहू, दुष्यंत गढ़वाल, कपूरिया बाई तथा स्कूल के छात्र, स्व सहायता समूह की महिलायेंं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।