पांच लोगों ने मिल कर स्कूल से उड़ाया था सामान

पांच लोगों ने मिल कर स्कूल से उड़ाया था सामान

नौरोजाबाद पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्तार

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस ने गत 4 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा स्कूल मे लाखों का सामान चोरी किये जाने के मामले मे तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे मे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमे दो नाबालिग भी शामिल हैं। गौरतलब है कि   शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनौरा मे 4 सितंबर की रात अज्ञात बदमाश दरवाजे की सांकल तोड़ कर भवन मे घुसे, फिर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमे रखी चाभी निकाल ली।
इसके बाद कम्प्यूटर कक्ष के लगे 11 कम्प्यूटर सेट, 1 यूपीएस, 1 प्रोजेक्टर, 1 प्रिंटर एवं 7 बैटरी उठा कर ले गये। सुबह स्कूल का नजारा देखने के बाद प्राचार्य नीरजा अग्रवाल ने प्रकरण की सूचना पुलिस को दी। जिस पर थाना नौरोजाबाद मे धारा 457, 380 का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई।
एसपी ने गठित की टीम
वारदात की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। एएसपी प्रतिपाल सिंह तथा एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन मे नौरोजाबाद पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों व स्कूल स्टाफ  से पूछताछ की गई।  जांच के दौरान मिले साक्ष्यों, मुखबिर की सूचना और आदतन अपराधियों एवं संदेहियो से पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा किये गये भरपूर प्रयास के परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले सभी 5 आरोपियों को नकेवल हिरासत मे ले लिया गया बल्कि करीब 7 लाख रूपये कीमत का चोरीशुदा सामान भी बरामद किया गया।
आरोपियों मे दो किशोर
पकड़े गये आरोपियों मे अंशु विश्वकर्मा 24 व सुखचरण 22 निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद एवं ललित मोहन दाहिया 28 निवासी उमरिया सहित दो अपचारी बालक शामिल हैं। इस कार्यवाही मे नगर निरीक्षक अरूणा द्विवेदी, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, शिवनाथ प्रजापति, सउनि अनिल सिंह, दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक चालक अंजनी तिवारी, आरक्षक दामोदर तिवारी, बृजेश यादव एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजेश तिवारी का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *