विधायक शिवनारायण सिंह ने अन्न उत्सव मे गरीबों को वितरित की पात्रता पर्ची
उमरिया। जिले के बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा है कि अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। इससे उनके परिवारों को खुशियों के सांथ राहत मिलेगी। श्री सिंह ने बताया कि पूर्व मे जिन पात्र परिवारों के नाम छूट गये थे उन्हे जोडने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुहिम चलाई गई जिससे जिले के 7276 परिवारों के 21225 सदस्यों को लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। विधायक श्री सिंह स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इसी सोच को अमलीजामा पहनाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह पहल की है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लाक डाउन से लेकर नवंबर माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रता धारी परिवारों को पांच किलो अनाज निशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के दौरान पात्रता पर्ची प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रति सदस्य के मान से एक रूपये किलो की दर से पांच किलो अनाज, एक किलो नमक का वितरण उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से होगा। साथ ही वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत अब हितग्राही देश के किसी भी राज्य में उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात सामूहिक रूप से मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, कमल सिंह, शंभूलाल खट्टर, नरेंद्र गिरी, विष्णु भारती, राजेंद्र कोल आदि अतिथियों ने पात्रताधारी हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप पात्रता पर्ची तथा खाद्यान्न का वितरण किया। कार्यक्रम का संयोजन खाद्य विभाग एवं नगर पालिका द्वारा किया गया। संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।