पुलिस ने पकड़े 5 फरार वारंटी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन मे पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 फरार वारंटियों को दबोचने मे सफलता हांसिल की है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार स्थाई वारंटिीयों मे पाली थाना क्षेत्र के राजेश बैगा पिता चमौया बैगा निवासी खलौंध, राजकुमार उर्फ गोजे रैदास निवासी बेली, शांती बाई बर्मन निवासी बरहाई, अजय सिंह परस्ते निवासी पटपरा थाना नौरोजाबाद एवं थाना कोतवाली अंतर्गत ज्योति गुप्ता पति हरी प्रकाश गुप्ता निवासी ज्वालामुखी कालोनी उमरिया शामिल हैं। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली एमएल मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि राम सिंह, प्रआर महेश साहू, कमलेश अहिरवार एवं थाना कोतवाली से निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि अल्का पटेल, प्रआर हेमलता तथा आरक्षक नीलेश सिंह की विशेष भूमिका थी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन मे पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 फरार वारंटियों को दबोचने मे सफलता हांसिल की है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार स्थाई वारंटिीयों मे पाली थाना क्षेत्र के राजेश बैगा पिता चमौया बैगा निवासी खलौंध, राजकुमार उर्फ गोजे रैदास निवासी बेली, शांती बाई बर्मन निवासी बरहाई, अजय सिंह परस्ते निवासी पटपरा थाना नौरोजाबाद एवं थाना कोतवाली अंतर्गत ज्योति गुप्ता पति हरी प्रकाश गुप्ता निवासी ज्वालामुखी कालोनी उमरिया शामिल हैं। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली एमएल मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि राम सिंह, प्रआर महेश साहू, कमलेश अहिरवार एवं थाना कोतवाली से निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि अल्का पटेल, प्रआर हेमलता तथा आरक्षक नीलेश सिंह की विशेष भूमिका थी।
पांच दिन बाद महानदी मे मिला युवक का शव
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम झिलमिली निवासी युवक सुंदर पिता चेतराम सिंह गोंड़ 32 का शव शनिवार को गांव के पास बह रही महानदी मे पाया गया है। सुंदर सिंह गत 4 सितंबर को नहाने के लिये घर से निकला था, परंतु वापस नहीं आया। काफी पतसाजी के बाद भी जब उसका कहीं सुराग नहीं मिला तो परजिनो ने चौकी आ कर पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसी बीच नदी मे नहा रहे कुछ लोगों की नजर चट्टान मे फंसे एक शव पर पड़ी। जिस पर उन्होने 100 डायल को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकलवाया। पीएम के बाद युवक का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
जिले की बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम झिलमिली निवासी युवक सुंदर पिता चेतराम सिंह गोंड़ 32 का शव शनिवार को गांव के पास बह रही महानदी मे पाया गया है। सुंदर सिंह गत 4 सितंबर को नहाने के लिये घर से निकला था, परंतु वापस नहीं आया। काफी पतसाजी के बाद भी जब उसका कहीं सुराग नहीं मिला तो परजिनो ने चौकी आ कर पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसी बीच नदी मे नहा रहे कुछ लोगों की नजर चट्टान मे फंसे एक शव पर पड़ी। जिस पर उन्होने 100 डायल को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकलवाया। पीएम के बाद युवक का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
Related
Advertisements
Advertisements