पांच ग्राम पंचायतो मे शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप जिले की 5 ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करने मे सफ लता मिली है। जिन पांच ग्राम पंचायतो मे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है, उनमे मानपुर जनपद की डोंडका एवं चंसुरा, करकेली जनपद पंचायत की कछरवार एवं अखड़ार तथा पाली जनपद पंचायत की अमिलिया ग्राम पंचायत शामिल है। ग्राम पंचायतो के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन मे ब्लॉक स्तर से बीएमओ, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एवं समस्त निचले स्तर के कर्मचारियों एवं ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।
6515 व्यक्तियों को लगा टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया है कि 26 जुलाई को जिले के 6515 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिसमे 5464 लोगों को प्रथम डोज तथा 1051 को सेकण्ड डोज लगाया गया है।