पहले शादी का लालच देकर दुष्कर्म, फिर कराने लगे अबार्शन
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठार मे युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तथा जबरन अबार्शन कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विजय बहादुर पिता राजू पटेल तथा ओमप्रकाश पिता रामसुजान पटेल निवासी कठार पीडि़ता के सांथ सितंबर से लेकर लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते चले आ रहे थे। जिससे वह गर्भवती हो गई। जब यह जानकारी आरोपियों को लगी तो वे युवती पर अबार्शन का दबाव बनाने लगे। मना करने पर वे दोनो उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 376,376 (2), (एन) 313/511, 506, 34 का अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।