पहले मैच मे उमरिया ने हरदा को दी 8-0 से शिकस्त
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश के इटारसी मे चल रही अंतर जिला हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच मे उमरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरदा को 8 गोलों से शिकस्त दी है। इस मैच मे जिला हॉकी संघ के खिलाडिय़ों ने शुरू से ही हरदा पर दबदबा बनाये रखा और एक के बाद एक 8 गोल जड़ दिये। जवाब मे विपक्षी टीम कोई गोल नहीं कर सकी। जिले की ओर से आयुश और विवेक मोगरे ने 3-3 जबकि जावेद तथा अनुराग राय ने 1-1 गोल किया। इसी के सांथ उमरिया की टीम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मे पहुंच गई है। उमरिया की शानदार जीत पर जिले के खेलप्रेमियों ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।