पहले दूर हों मूलभूत समस्यायें
नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने किया सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका मे आने वाला संपूर्ण धन जनता का है, इसका सदुपयोग नागरिक सुविधाओं मे हो, यह हमारी सबसे बड़ी और पहली प्राथमिकता है। परिषद का प्रयास है कि सर्वप्रथम वार्डवासियों को आवागमन की सुगमता, पानी की व्यवस्थित निकासी, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और समुचित प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधायें मुहैया कराई जांय। उक्त आशय के उद्गार नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने गत दिवस शहर के वार्ड नंबर 12 मे सीसी रोड निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। नपाध्यक्ष ने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता और कार्यपूर्णता की समय सीमा के सांथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। अधिकारी सीसी रोड सहित सभी कार्यो मे इस्तेमाल की जा रही सामग्री की क्वालिटी और मापदण्ड की समय-समय पर जांच करें। इसमे किसी भी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
नागरिकों से मांगे सुझाव
इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने नागरिकों से चर्चा कर विकास के संबंध मे सुझाव प्राप्त किये। इससे पूर्व अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद सुश्री नीतू चौधरी द्वारा कुदाली से कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, अशोक गैटिया, संजय पाण्डे, दीपक सोनी, पूर्व पार्षद मो. आजाद, गणमान्य नागरिक राजेंद्र सिंह बघेल, मैकू चौधरी, रामबिहारी पटेल, रामखिलावन राय, रामदीन साहू, आईडी सिंह, राजा अग्रवाल, साधूराम राय, पंकज राय, मुकेश सिंह, विजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जारी हैं विकास कार्यो का शिलान्यास
नगर पालिका द्वारा लगातार शहर के वार्डो मे विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा है। विगत कुछ दिनो मे ही वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 11, 19, 20 सहित अन्य वार्डो मे लाखों रूपये के सीसी रोड, नाली आदि निर्माण का शिलान्यास किया गया है। कई स्थानो पर कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। बताया गया है कि आगामी दिनो मे अन्य वार्डो मे भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। परिषद की सक्रियता से लोगों मे हर्ष व्याप्त है।