पहले दी उधारी, फिर लोन कराकर डकार गए लाखों रुपए

अनूपपुर जिला मुख्यालय का मामला
शहडोल। संभाग से सटे जिला मुख्यालय अनूपपुर में लाखों रुपए की सूदखोरी करने का मामला सामने आया है अनूपपुर के रहने वाले दिनेश शुक्ला ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा है कि अनूपपुर मुख्यालय के रहने वाले मनीष अकील व मुकेश के द्वारा दिनेश शुक्ला के साथ जमकर धोखाधड़ी की गई है मनीष अकील व मुकेश ने पहले फरियादी दिनेश को लाखों रुपए उधारी दी जिसके बाद उससे कोरा चेक लेकर मनमाने तरीके से राशि भरकर चेक बाउंस कराया फिर दिनेश को अपने प्रलोभन में लेकर लाखों रुपए लोन दिलाया इतना ही नहीं लोन का पैसा भी किस्तों में वापस ले लिया और दिनेश आज भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है लिहाजा दिनेश ने पुलिस का शरण लिया और पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपकर अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक से सुनाई है और न्याय की गुहार लगाई है।
चेक बाउंस के दर्जन भर से अधिक है मामले
अनूपपुर जिले में इन दिनों सूदखोरों का मायाजाल चारों तरफ फैला नजर आ रहा है सूदखोर भोले भाले लोगों को लालच देकर हजारों रुपए उधारी देकर लाखों रुपए की वसूली की जाती है अकील मनीष व मुकेश के द्वारा आए दिन चेक बाउंस के मामले सामने आते हैं यह तीनों सूदखोर अनूपपुर जिले सहित संभाग भर में लोगों को अपने झांसे में फंसा कर रखे हैं इन सूदखोरों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में एवं विभिन्न थाना में दर्जन भर से अधिक मामले विचाराधीन हैं इसके बावजूद भी यह तीनों आज भी सूदखोरी का काला कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
भाईगिरी के दम पर 20 से 50 प्रतिशत वसूलते हैं रकम
सूदखोरी का काला कारोबार करने वाले अनूपपुर जिले के सूदखोर भाईगिरी कर लोगों को रुपए देकर 20 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक राशि वसूल की जाती है खुलेआम सूदखोरी का काला कारोबार करने वाले यह सूदखोर लोगों के घरों में जाकर भाईगिरी करते भी नजर आते हैं बावजूद इसके इन सूदखोरों के विरुद्ध कार्यवाही के नाम पर विभागीय अमले के द्वारा दिखावा किया जाता है जबकि सूबे के मुखिया के द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश प्रशासन को हैं।
लोन करा कर हड़फली राशि
अनूपपुर जिला मुख्यालय के रहने वाले दिनेश शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा है कि अकील मुकेश व मनीष के द्वारा 17 लाख व 19 लाख 28 हजार रुपए का लोन कराकर धोखाधड़ी करते हुए राशि हड़प ली है जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से की और न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *