पहले दिन हुई हाथियों की आवभगत

वन्य प्रेमी रूचि श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया महोत्सव का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
ताला मेन गेट स्थित रामा केम्प मे आयोजित हाथी महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त को वन्य प्रेमी रुचि श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्र संचालक डा.बीएस अन्निगेरी, उप संचालक लवित भारती, उपवन मंडलाधिकारी सुधीर मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव, वीरेन्द्र ज्योतिषी, रंजन परिहार, दीपक प्रजापति, मुकेश अहिरवार, अर्पित मेराल, गजानंद बिरला, शील श्रीवास्तव सहित ग्रामीण जन तथा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। इनके अलावा महोत्सव मे शामिल14 हाथियों के महावत भी उपस्थित रहे। हाथी महोत्सव के अवसर पर सुबह-सुबह हाथियों को नहलाया गया और अरंडी के तेल से सिर की मालिश कर सजाया गया। इस मौके पर महोत्सव मे शामिल दर्जन भर से अधिक हाथियों को मेन्यू के आधार पर नारियल, गुड, सेव, केला, गन्ना, नासपति आदि खिलाया गया। माना जाता है कि हाथियों की स्मरण शक्ति 100 वर्षों तक यथावत रहती है। हाथी महोत्सव के दौरान करींब 32 पहाडिय़ों से घिरे राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ के अलग-अलग अंचलों से जब हाथी पहुंचते है,और एक दूसरे से मिलते है तो मानसिक संवेदनाएं साफ झलकती है। हाथी महोत्सव मे टीम भावना को विकसित करने एवं वन्य प्राणियों से प्रेम और उनके संरक्षण की दिशा मे पार्क से जुड़े जिप्सी यूनियन, गाइड एसोसीएशन, सरपंच, स्थानीय नागरिको को भी आमंत्रित किया जाता है। इस अवसर पर बच्चों मे भी खासा उत्साह देखने को मिलता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *