पहले दिन नही हुए नाम निर्देशन पत्र दाखिल

सभी विभाग प्रमुख कर्मचारी डाटाबेस आज ही फीड कराये
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग मे कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों के डाटा बेस तत्काल फीड कराये अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिन विभागों ने दिसम्बर माह मे डाटा बेस फीड कराया था उन्हें पुन:आज की स्थिति मे डाटा बेस फीड कराना होगा जिन विभाग के अधिकारियों को डाटा फीड कराने के लिए कहा गया है उनमें तहसीलदार बांधवगढ़, तहसील कार्यालय पाली, मप्र ऊर्जा परिषद कंपनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत पाली, प्राचार्य शा. हाई स्कूल सलैया, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी भारी मशीनरी, नगर पालिका उमरिया, सेंट्रल मप्र ग्रामीण बैंक नौरोजाबाद, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाली, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुंदरदादर, पंजाब नेशनल बैंक उमरिया, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा उमरिया, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मानपुर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा शाहपुर, विजया बैंक उमरिया, साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड जोहिला एरिया नौरोजाबाद, एचडीएफ सी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक शामिल है।

समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने की टीएल के पत्रों की समीक्षा
उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा के पत्रों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्रों पर की गई कार्यवाही की जानकारी साप्टवेयर मे फीड करानें तथा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों पर की गई कार्यवाही का जवाब संबंधित कार्यालयो को भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन के लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करनें तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को खराब ट्रांसफार्मर क्रमानुसार बदलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि देवारण्य योजना के तहत शासकीय कार्यालयों के कैम्पस मे भी औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों से पौध रोपण हेतु उपलब्ध जगह के अनुसार पौध की संख्या की जानकारी जिला पंचायत कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पहले दिन नही हुए नाम निर्देशन पत्र दाखिल
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया गया है। पहले दिन जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किए गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *