पहले जीवनसंगिनी को मारी गोली, फिर अपनी कनपटी पर सटा कर दाग दी पिस्टल

शहडोल/सोनू खान। शनिवार की दोपहर ही कोतवाली अंतर्गत पटेल नगर वार्ड नंबर 12 में एसआई ने पत्नी को गोली मार दी और फिर उसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। शनिवार की शाम करीब 6 बजे के आस-पास सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी खुद मौके पर पहुंचे और अपने सामने दरवाजा खुलवाया। मुख्यालय के वार्ड नंबर 12 पटेल नगर में रहने वाले हीरा सिंह परस्ते ने शनिवार की दोपहर पिस्टल से पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली, सूत्रों पर यकीन करें तो, एसआई रीवा जिले के पनवार थाना में पदस्थ था और शनिवार की सुबह व्हीआईपी ड्यिुटी के लिए रीवा निकला था, लेकिन वहां न जाकर वह सीधे घर आ गया, 13 वर्ष के बेटे के स्कूल जाने के बाद दूसरे कमरे में उसने बेटी को पूरे वॉल्यूम में टीवी चालूकर बैठा दिया, जबकि खुद पत्नी के साथ दूसरे कमरे में चला गया, दोपहर करीब 3:30 के आस-पास बच्ची ने दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो, माता-पिता पलंग पर पड़े थे। सूचना के बाद आस-पड़ोस के लोग और फिर पुलिस पहुंची। जिसके बाद कोतवाली पुलिस सहित उपपुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर भी मौके पर पहुंचे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *