पहले चरण मे 65 प्रतिशत मतदान

लोकतंत्र के लोक उत्सव मे मतदाताओं ने दिखाया भारी उत्साह
उमरिया। लोकतंत्र के लोक उत्सव मे मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। प्रात: 6 बजे से ही मतदान केन्द्रों मे मतदाताओ की लाईनें लग गई थी। महिला एवं पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे मतदाताओं मे भारी उत्साह देखने को मिला। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण मे 2 जनपदों के 438 केंद्रों मे शनिवार को शाम चार बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रथम दो घंटों मे 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 12 रहा। इसके बाद पूर्वान्ह 11 बजे तक पाली जनपद पंचायत मे महिला मतदान का प्रतिशत 27 तथा पुरूष मतदान का प्रतिशत 26 रहा। जबकि करकेली जनपद पंचायत मे महिला एवं पुरूष मतदान का प्रतिशत 27 रहा। मध्यान्ह 1 बजे तक पाली जनपद पंचायत मं 43 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने तथा 46 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं करकेली जनपद पंचायत मे 46 प्रतिशत महिला मतदाताओ ने एवं 41 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अपरान्ह 3 बजे तक पाली जनपद मे महिला का मतदान प्रतिशत 63 एवं पुरूषों का मतदान का प्रतिशत 58 रहा। करकेली जनपद मे महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 67 तथा पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 58 रहा। लगभग सभी मतदान केन्द्रों मे आयोग द्वारा मतदान हेतु निर्धारित समय अपरान्ह 3 बजे के बाद भी मतदाताओ की कतारें लगी हुई है।
6 वार्डों मे मतदान
जिला पंचायत के कुल 10 मे से पहले चरण मे सिर्फ 6 वार्डों मे मतदान हुआ है। करकेली मे जिला पंचायत के कुल 4 वार्ड और पाली में जिला पंचायत के दो वार्ड शामिल हैं। मानपुर के चार वार्डों मे दूसरे चरण मे मतदान होगा। जिले मे तीन जनपद पंचायतों के कुल 62 वार्ड हैं जबकि पहले चरण मे दो जनपद पंचायत करकेली और पाली के कुल 40 वार्डों के मे ही मतदान हुआ। इसमे से करकेली के 25 और पाली के 15 वार्ड शामिल हैं। उमरिया जिले मे पंचायत के कुल 3681 वार्ड हैं जिसमें से पहले चरण मे दो जनपदों के कुल 2358 वार्डों मे मतदान हुआ। इसमें करकेली के 1730 और पाली के 628 वार्ड शामिल हैं।
कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने पाली एवं करकेली जनपद पंचायतों के अधिकतर मतदान केन्द्रों विशेषकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान मतदान की गति को बढ़ानें तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध मे रिटर्निग आफीसर सहित सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को त्वरित निर्देश देकर समस्याओं का निराकरण कराया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र महरोई, उफरी, पिनौरा, निपनिया, चिल्हारी, महुरा, बड़ागांव, अखड़ार, कौडिय़ा आदि केन्द्रो का भ्रमण किया। इसी तरह निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामनकर तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने पाली जनपद पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था से जुड़े संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त मतदान कर्मचारी
रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत करकेली पंकज नयन तिवारी अपने दल के साथ सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों मे सामग्री तथा दल के सदस्यों का प्रेषण सुनिश्चित कराया। उन्होंने करकेली जनपद पंचायत के महरोई ग्राम पंचायत मे बनाएं गए मतदान केन्द्रों मे पहुंचकर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतदान दल एवं जोनल अधिकारी की मांग पर अतिरिक्त आठ मतदान कर्मियों की नियुक्ति कराई। जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं समस्याओं के निदान का कार्य सहायक पंजीयक आशीष श्रीवास्तव तथा मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा संभाल रहे थे।
बुजुर्गो, युवाओं, दिव्यांगों ने किया मतदान
ग्राम पंचायत तेदुआ के जोन क्रमांक 1 मे 90 वर्षीय समरू कोल ने मतदान करके अन्य जनों को मतदान करनें की प्रेरणा दी। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 3 खैरवार मे विकलांग महिला रसिया विश्वकर्मा 80 वर्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 22 जोगिया जोन क्रमांक 1 मे राज कुमारी सिंह परिहार 75 वर्ष ने मतदान किया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही मे बनाएं गए मतदान केंद्र मे दिव्यांग परमो 70 वर्ष, छोटे लाल मिश्रा 70 वर्ष, शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटी पाली मे बनाएं गए मतदान केंद्र मे गनेषा पिता भोले 76 साल ने मतदान किया। ग्राम पंचायत घंघरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे बनाएं गए मतदान केन्द्र मे नमईया सिंह पिता भुसुनुआ 65 साल, समय लाल कोल पिता बलखरिया कोल 60, भूरा पिता मीरू 64 साल ने मतदान कर दूसरों को भी मतदान करने की प्रेरणा दी। माध्यमिक शाला बालक लोढ़ा में बनाएं गए मतदान केद्र मे दिव्यांग राजू गड़ारी पिता भोला 28 वर्ष अपने भाई मुकेश के साथ मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान किया एवं अन्य मतदाताओ से भी मतदान करनें की अपील की। इसी तरह दिव्यांग उमा यादव ने भी मतदान करके भी अपना फर्ज निभा गया। सरिता यादव पिता राजू यादव 22 वर्ष ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही मे पहुंचकर पहली बार मतदान किया। उन्होंनें कहा कि परिचय पत्र मिलने के बाद आज पहली बार पंचायत के निर्वाचन मे मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे वे अत्यधिक प्रसन्न है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *