पहले इलेक्शन, फिर टेबुलेशन
मानपुर नगर परिषद मे मतदान आज, कल पंचायत चुनाव का सारणीयन
बांधवभूमि, उमरिया
काफी जद्दोजहद के बाद जिले मे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव अब अंतिम प्रक्रिया मे पहुंच गये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत तथा उमरिया, चंदिया और नौरोजाबाद निकायों के बाद शेष रह गई नगर परिषद मानपुर मे आज मतदान कराया जायेगा। इसके सांथ ही बुधवार 14 जुलाई को पंचायत प्रतिनिधियों को मिले मतों का ब्लाक स्तरीय सारणीयन तथा पंच-सरपंच व जनपद सदस्यों के परिणामो की घोषणा की जायेगी। इसके उपरांत 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्यों का जिला स्तरीय सारणीयन कर निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे।
कलेक्टर के कुशल निर्देशन मे संचालित हुई चुनावी प्रक्रिया
उल्लेखनीय है कि राÓय निर्वाचन आयोग द्वारा इतिहास मे संभवत: पहली बार पंचायत तथा नगरीय चुनाव एक सांथ करवाये जा रहे हैं। सर्वप्रथम मई के अंत मे पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई। इसके मतदान से पहले ही निकाय चुनावों के कार्यक्रम भी जारी कर दिये गये। करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल मे बारी-बारी से सभी कार्यवाहियां चलती रहीं। दोनो चुनाव शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित कराना प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती थी, परंतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे अब तक हुई सभी प्रक्रियायें सफलतापूर्वक संपन्न कराई जा चुकी हैं।
सुबह 7 बजे से वोटिंग
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे आज नगर परिषद मानपुर के पार्षद पदों हेतु चुनाव कराया जायेगा। 15 वार्डो के सभी 22 केन्द्रों पर मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मंगलवार को रिटर्निग ऑफीसर सिद्धार्थ पटेल की उपस्थिति मानपुर आईटीआई से मतदान दलों को केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर रिटर्निग आफीसर श्री पटेल ने सभी दलों को शुभकामनाएं दीं। जानकारी के मुताबिक मध्यान्ह 12 बजे तक सभी मतदान दल अपने-अपने बूथों मे सकुशल पहुंच चुके थे।
करकेली ब्लाक का सारणीयन कालरी स्कूल मे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के जिला पंचायत सदस्य पद के सारणीकरण हेतु टेबलवार, पदवार सारणीयन, निर्वाचन की घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्य जनपद पंचायत करकेली हेतु शासकीय बालक कॉलरी उमावि उमरिया मे 14 जुलाई 2022 को प्रात: 8 बजे से किया जायेगा।
अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
जनपद पंचायत करकेली हेतु नेहा सेनी रिटर्निंग ऑफिसर (जनपद पंचायत) जनपद पंचायत करकेली एवं पंकज नयन तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) जनपद पंचायत करकेली के निर्देशन मे कार्य करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के सारणीकरण, जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच पद का सारणीकरण तथा पंच पद का सारणीकरण का कार्य प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। सारणीकरण एवं परिणाम मे नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि 14 जुलाई को प्रात: 8 बजे अपने निर्धारित स्थल शासकीय बालक उमावि कॉलरी उमरिया मे अपनी उपस्थिति रिटर्निग आफीसर करकेली को देकर उनके निर्देशन मे कार्य करना सुनिश्चित करें।
पहले इलेक्शन, फिर टेबुलेशन
Advertisements
Advertisements