पहले आयेंगे बांधवगढ़ के परिणाम

पहले आयेंगे बांधवगढ़ के परिणाम

एक बार मे खुलेंगी 14 ईवीएम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन अब मतगणना की तैयारियों मे जुट गया है। इसके लिये मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर मे बनाये गये स्ट्रांग रूम के बगल के हाल मे सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं। जहां आगामी 3 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच गणना शुरू की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले मे कुल 585 मतदान केन्द्र हैं। जिनमे मानपुर के 314 तथा बांधवगढ़ के 271 बूथ शामिल हैं। कम ईवीएम होने के कारण बांधवगढ़ के परिणाम पहले आयेगे जिसके उसके कुछ समय बाद मानपुर के परिणाम घोषित हो सकेंगे।

आयोग के निर्देशों का हो पालन
जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा मंगलवार को एक बैठक मे अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि जिले की मानपुर एवं बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों मे गत 17 नवंबर को ईवीएम द्वारा हुए मतदान की काऊंटिंग का कार्य पारदर्शी व निष्पक्ष भाव से करानें की व्यंवस्था की गई है। सभी अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता भी मतगणना संबंधी निर्देशों का अध्ययन कर लें तथा मतगणना के दौरान इसका पालन स्वयं एवं इस कार्य मे लगे कर्मियों से भी सुनिश्चित करायेंं।
उपलब्ध करायें अभिकर्ताओं की सूची
कलेक्टर ने बताया कि मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न होगा। दोनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबिले लगाई जाएगी। एक टेबल पर अभ्यर्थी या उनके एजेंट तथा माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। उन्होने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने मतगणना अभिकर्ताओ की सूची तथा उनके फोटो संबंधित रिटर्निग आफीसर को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके प्रवेश पत्र बनाये जा सके। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, रिटर्निग आफीसर बांधवगढ अमित सिंह, रिटर्निग आफीसर मानपुर कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निग आफीसर तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *