नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स ने पहली बार लड़ाकू विमान तेजस को मिलेट्री एक्सरसाइज के लिए देश से बाहर भेजा है। इसकी ऑफिशियल जानकारी एयरफोर्स ने दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में डेजर्ट फ्लैग नाम से २७ फरवरी से १७ मार्च तक मिलेट्री एक्सरसाइज होगी। इसमें भारत की तरफ से ५ लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और २ सी-१७ शामिल होंगे। यह पहली बार है जब इंडियन एयरफोर्स की तरफ से तेजस को मिलेट्री एक्सरसाइज के लिए बाहर भेजा जा रहा है। डेजर्ट फ्लैग में यूएई, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के एयरफोर्स भी शामिल होंगे। करीब १८ सालों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जनवरी २००१ को पहली बार इस स्वदेशी फाइटर जेट ने हिंदुस्तान के आसमान में उड़ान भरी थी। जब यह सब कुछ हो रहा था तो अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। २००३ में वाजपेयी ने ही इसे ‘तेजसÓ दिया था।
पहली बार सैन्य अभ्यास के लिए देश से बाहर भेजा गया तेजस विमान
Advertisements
Advertisements