पसंदीदा गाना नही चलाया तो मार दिया छुरा
बच्ची के जन्मदिन पर हुए विवाद मे एक युवक की मौत, 2 गंभीर
उमरिया। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजनिया मे बच्ची के जन्मदिन पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद जम कर छुरेबाजी हुई। इस घटना मे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया है कि करकेली से सटे ग्राम उजनियां मे गुरूवार की रात राजू कोल की बच्ची के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमे शामिल होने खलेसर उमरिया निवासी युवक गोलू रजक, राजा सेन, रवि सेन और शिवा भी गये थे। रात होते-होते जन्मदिन की पार्टी पूरे शबाब पहुंच गई। खाने-पीने के बाद राजू कोल के परिजन, दोस्त और यार डीजे की धुन पर मदमस्त हो कर नाच रहे थे। पंसदीदा गानो की फरमाईश हो रही थी। डीजे वाला बाबू मांग के हिसाब गाने बदल रहा था। इस बीच लोग अपनी-अपनी फरमाईश के गानो को लेकर आपस मे भिडऩे लगे।
केबल निकालने पर बढ़ा विवाद
बताया गया है कि पारिवारिक कार्यक्रम मे गानो को लेकर हो रहे विवाद से परेशान हो कर गुलाब कोल ने डीजे का केबल निकाला और उसे लेकर अपने घर चला गया। जिससे नाराज हो कर रवि सेन और शिवा गुलाब के पीछे उसके घर पहुंच गये। दोनो पक्षों मे गाली-गलौज होने लगी। जिसे सुन कर राजा और गोलू भी धमक पड़े। इधर से बीच-बचाव के लिये भाई शिवचरण कोल और धीरज कोल भीआ गये। तभी रवि सेन ने छुरा निकाल कर तीनो पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना मे गुलाब, शिवचरण और धीरज लहुलुहान हो गये।
रास्ते मे ही निकले प्राण
वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने तीनो को जबलपुर रिफर कर दिया। इनमे से गुलाब कोल की शहर के सिंगलटोला पहुंचते-पहुंचते मृत्यु हो गई। जबकि धीरज और शिवचरण का उपचार चल रहा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 307, 302, 3, (2), (वी), 3, (2)(वीए) एसटी, एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। टीआई श्री मरावी ने जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही है।
पसंदीदा गाना नही चलाया तो मार दिया छुरा
Advertisements
Advertisements