पशुओं को बूचड़ खाने ले जा रहे दो ट्रक जब्त

पशुओं को बूचड़ खाने ले जा रहे दो ट्रक जब्त

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय पुलिस ने गत दिवस अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करने वाले दो ट्रकों को जब्त किया है। बताया गया है कि इन ट्रकों मे करीब 44 जानवर बड़ी ही बेदर्दी से ठूंस-ठूंस कर भरे गये थे, जिन्हे उत्तरप्रदेश के सहारनपुर बूचडख़ाले ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मदन लाल मरावी के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा जीरो ढाबा और पाली बस स्टैंड के बीच घेराबंदी कर वाहनो को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी डीजे 9265 और सीजी 28 एन 1840 मे 22-22 मवेशी पाये गये। सभी जानवरों को नंद गौशाला कुमुर्दू मे रखा गया है। इस मामले मे पुलिस ने ट्रक चालक मो. फिरोज पिता गुलफाम अहमद 22 निवासी मेघ छापर अंबाला रोड थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर और असबाब पिता मो. शमीम 32 निवासी सडक दुधली थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ  पशु क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *