पर्यावरण की दुश्मन है पॉलीथीन
सीएमओ पाली के मार्गदर्शन मे नागरिकों को दी गई समझाईश
बिरसिंहपुर पाली। शहर को पालीथीन मुक्त बनाने के लिये नगर पालिका द्वारा विगत दिनो नगरीय क्षेत्र मे विशेष अभियान शुरू किया गया। इसके तहत वार्डो, मोहल्लों और बाजारों मे नागरिकों को समझाईश दी गई तथा उन्हे पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार 15 से 30 जुलाई तक नगर मे चलाये गये ‘वादा करेंÓ अभियान मे नपा कर्मियों ने प्रत्येक दुकान मे जा कर व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग न करने की सलाह दी। इस मौके पर कई दुकानो से पॉलीथीन जप्त भी की गई। सांथ ही ग्राहकों को जागरूक करने तथा सामान के लिये कपड़े का थैला लेकर आने के आग्रह वाले पोस्टर एवं स्टीकर लगाये गये। सीएमओ श्रीमती त्रिपाठी के मुताबिक वादा करें अभियान के दौरान लोगों को पॉलीथीन से पर्यावरण हो होने वाले नुकसान की विस्तार से जानकारी दी गई।
पर्यावरण की दुश्मन है पॉलीथीन
Advertisements
Advertisements