उमरिया। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल एसोसिएशन ने शासन से पर्यटन शुल्क मे की गई बढ़ोत्तरी तत्काल वापस लेने की मांग की है। संघ ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा है। गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा हाल ही मे पर्यटन हेतु ली जाने वाली फीस मे जबरदस्त वृद्धि की गई है। विदेशी पर्यटकों के लिए तो फीस बढ़ा कर चार गुनी कर दी गई है। होटल व्यवसायियों का कहना है कि फीस वृद्धि से पर्यटन व्यवसाय, जो पहले ही कोरोना की मार झेल रहा है, बुरी तरह प्रभावित होगा और राज्य मे विदेशी पर्यटकों की संख्या मे भारी कमी आएगी।
पर्यटन शुल्क मे बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग
Advertisements
Advertisements