परीक्षा से नदारत रहे 109 छात्र

परीक्षा से नदारत रहे 109 छात्र

जिले मे हायर सेकेण्ड्री परीक्षा प्रारंभ, पहले दिन संपन्न हुआ हिंदी का पर्चा

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले मे मंगलवार से हायर सेकेण्ड्री कक्षा की परीक्षायें शुरू हुई। पहले दिन हिन्दी का पेपर संपन्न हुआ। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देशानुसार दलों द्वारा सभी 47 परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि एवं कन्या उमावि उमरिया का निरीक्षण किया। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एमएस गौर व एडीपीसी विनीत कुमार केवी ने शासकीय उमावि निगहरी, बिलासपुर, अखड़ार, कौडिय़ा, शासकीय उमावि बालक चंदिया एवं शासकीय उमावि कन्या चंदिया पहुंचे। इसी तरह सहायक संचालक (शिक्षा) आरएस मरावी व एडीपीसी रमसा बीएस मरावी ने शासकीय उमावि सरसवाही, धमोखर, ताला एवं उमावि कन्या मानपुर मे संचालित परीक्षा का अवलोकन किया। कहीं से भी कोई नकल का प्रकरण, अव्यवस्था तथा अशांति नहीं पाई गई। बताया गया है कि जिले मे हायर सेकेण्डरी के  6504 छात्र दर्ज हैं, जिनमे परीक्षा मे 6395 उपस्थित थे। शेष 109 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *