बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा द्वारा आगामी 20 जनवरी को स्थानीय आरसी स्कूल मे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगितायें भी कराई जायेंगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच आत्मविश्वास जगा कर उनकी तैयारी को दोगुना करना है। चित्रकला प्रतियोगिता मे जिले भर के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। जिनका चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के सांथ एलईडी स्क्रीन के माध्यम से चर्चा करेंगे। इसी दिन वृहद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह उपस्थित रहेंगी। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अलावा 10 सर्वश्रेष्ठ व 15 श्रेष्ठ पुरस्कार भी दिये जायेंंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का संयोजक आरसी स्कूल के संचालक व शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्वजीत पांडे, सहसंयोजक धनुषधारी सिंह चंदेल, अरुण चतुर्वेदी तथा राकेश द्विवेदी को बनाया गया है। यह पूरा कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा जिसमे किसी भी प्रकार के राजनैतिक झंडे बैनर का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होने जिले मे अध्ययनरत सभी प्रतिभागियों से आयोजन मे प्रतिभागी बनने की अपील की है।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 20 को
Advertisements
Advertisements