परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र

परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र

पुलिस कप्तान निवेदिता नायडू ने आरसी स्कूल के छात्रों को दिलाई शपथ

बांधवभूमि, उमरिया

लगन और परिश्रम सफलता के मूलमंत्र हैं। जिसने भी इन्हे अपनाया, उसके लिये कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उक्त आशय के उद्गार जिले की पुलिस कप्तान निवेदिता नायडू ने गत गुरूवार को स्थानीय आरसी स्कूल द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्रीमती नायडू ने कहा सदाचरण और सुव्यवहार का बीज बच्चों मे प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही पड़ता है। स्कूल तथा वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं का इसमे बड़ा योगदान है। गुरूजन ही श्रेष्ठ नागरिकों की नर्सरी को पोषित और पल्लवित करते हैं। इस मौके पर एसपी ने लिंगानुपात, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण आदि पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एक बेटी के रूप पुलिस अधीक्षक के ओहदे तक पहुंच कर उन्हे गर्व की अनुभूति होती है। उनकी इच्छा है हर युवती के मन मे यह भावना प्रबल हो कि वह भी युवकों के बराबर स्थान और सम्मान प्राप्त कर सकती हैं।

संघर्ष से निखरता है व्यक्तित्व

अपने उद्बोधन मे समाचार पत्र दैनिक जनदुनिया के संपादक संतोष गुप्ता ने आरसी स्कूल के छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि संघर्ष से व्यक्तित्व मे निखार आता है, इससे कभी भी घबराना नहीं चाहिये। आत्मविश्वास के सांथ निरंतर आगे बढ़ें और अपने कुल, समाज, जिले, प्रदेश और देश का नाम रौशन करें। दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा ने  शिक्षा के विकास मे अहम योगदान देने पर संस्था की सराहना की। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऊंचाई पर पहुंचने के लिये कठोर तपस्या करनी पड़ती है। आरसी स्कूल के बच्चे शिक्षा के सांथ संस्कार भी प्राप्त कर रहे हैं, जो उनकी कामयाबी के लिये मील का पत्थर साबित होगी।

सरस्वती वंदना एवं पूजन

इससे पूर्व आरसी स्कूल के छात्र परिषद समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, विशिष्ट अतिथि मुकेश झरिया, राजेश शर्मा एवं संतोष गुप्ता द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन व वंदना हुई। तत्पश्चात नवनिर्वाचित छात्रों को उनके दायित्व की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न सदनो आस्था हाउस, संस्कार हाउस, श्रध्दा हाउस एवं विश्वास हाउस के पदाधिकारियों के नामो की घोषणा की गई। साथ ही विद्यालय के हेड बॉय सर्वेश द्विवेदी एवं हेड गर्ल अक्षिता पटेल सहित सभी कक्षाओं के कक्षाप्रमुखों की उद्घोषणा हुई।

हेड गर्ल एवं हेड बॉय ने दी अनुशासन की प्रेरणा

समारोह मे हेड गर्ल एवं हेड बॉय द्वारा छात्रों को अनुशासन व शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए पदाधिकारियों को विद्यालय की गरिमा बनाए रखने, गुरूजनो, स्कूल और माता-पिता के गौरव मे वृद्धि करने की सीख दी। खेल विभाग द्वारा ध्वजारोहण के सांथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे अतिथियों एवं परीक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीना पाण्डेय, संचालक विश्वजीत पाण्डेय, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र तथा  बड़ी संख्या मे अभिभावक गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *