बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर केसी बोपचे ने बताया कि आरसीव्ही पी नरोन्हा प्रशासन अकादमी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार सीधी भर्ती 2022 बैच के परिवीक्षाधीन भाप्रसे के अधिकारियों के इस जिले में मप्र दर्शन, सह अध्ययन कार्यक्रम 8 जुलाई 2023 से 10 जुलाई 2023 तक आयोजित किया गया है। 9 जुलाई को यह दल उमरिया सर्किट हाउस से ताला बांधवगढ़ नेशनल पार्क के लिए प्रस्थान करेगा, जहां राजस्व,वन, पुलिस के मध्य समन्वय पर परिचर्चा एवं सामान्य जानकारी से अवगत होगे। दोपहर 2 बजे वनाधिकार अधिनियम का क्रियान्वायन प्रशिक्षण एवं सामान्य परिचर्चा द्वारा कुलदीप त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी वन,भरत सिंह राजपूत सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग द्वारा उमरिया दिया जाएगा। दोपहर 3.30 बजे बांधवगढ़ नेशनल पार्क एवं बफर मे प्रत्यक्ष भ्रमण एवं प्रशिक्षण रेंजर आफीसर बांधवगढ़ द्वारा कराया जाएगा। अगले दिन 10 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्क के प्रशासनिक प्रबंधन द्वारा रेंजर आफीसर ताला बांधवगढ़ द्वारा अवगत कराया जाएगा इसके बाद यह दल जिला पन्ना के लिए प्रस्थान करेगा।
परिवीक्षाधीन भाप्रसे के अधिकारियों का जिले मे मप्र दर्शन, सह अध्ययन कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements