पुलिस ने दबोचा आरोपी, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया था अंजाम
शहडोल/सोनू खान। रंजिश, नफरत व बदले की भवना इंसान को किस हद तक गिरा देती है। इसकी एक दिल दहला देने वाली बानगी शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली। यहां एक युवक ने परिवार से पुरानी रंजिश के चलते उस परिवार की एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर बदले की भावना से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस अंधी हत्या की गुत्थी जयसिंहनगर पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर ही सुलझा ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची 9 जनवरी को लगभग 3 बजे शौच के लिए घर से निकली जो के देर शाम तक वापस नही लौटी, काफी खोजबीन के बाद पता लगा की बच्ची अर्धनग्न अवस्था मे एक खेत मे मृत पड़ी है। परिजनों ने बच्ची के साथ दुराचार कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए, पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर इस अंधी हत्या की पड़ताल में जुट गई, पड़ताल के दौरान पुलिस को पता लगा की ग्राम ठेंगरहा निवासी शंकरिया यादव के परिवार से बच्ची के परिवार का पुराना विवाद है। जिसके चलते शंकरिया का परिवार बदला लेने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है । इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी की शंकरिया का बेटा सूरज यादव घटना दिनांक से गायब है। पुलिस ने गांव वालों की मदद से सूरज यादव को पकड़ा कर शख्ती से पूछताछ की, तो चौकाने वाला सच सामने आया, सूरज अपने परिवार का पुराना विवाद के चलते रंजिशन बदला लेने की नीयत से पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया है।
Advertisements
Advertisements