परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा को शो कॉज नोटिस जारी
निर्वाचन कार्य मे लापरवाही पर कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने निर्वाचन कार्य संबंधी दायित्वों के निर्वहन मे लापरवाही पर जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सुमिता दत्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती दत्ता को जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के महोबादादर का जोनल, सेक्टर अधिकारी नियुक्त कर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की जानकारी सहित अन्य कार्य सौंपे गये थे। बार-बार दूरभाष से सूचित करने के बावजूद उन्होने जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। इस वजह से क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निर्धारण नहीं हो सका और भोपाल जानकारी नहीं भेजी जा सकी। जिस पर आयोग द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई है। परियोजना समन्वयक 29 अगस्त को सेक्टर व जोनल अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहीं। इस लापरवाही के कारण कलेक्टर द्वारा उन्हे शो काज नोटिस जारी किया गया है।