परिजनों के सामने खेत से बच्ची को उठा ले गया बाघ

वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर की घटना, ग्रामीणों मे दहशत
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर अन्तर्गत एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। अपने दादी व बहन के साथ मे खेत काम रही 9 साल की बच्ची पर उनके परिजनों के सामने हमला कर एक बाघ बच्ची को घसीटकर ले गया, जिससे मासूम की मौत हो गई।  बाघ के हमले से बच्ची की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही मामले की जानकारी लगते ही वन अमला व पुलिस मौके पर पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र करकी सर्किल के घियार बीट अन्तर्गत कक्ष क्रमांक P-341 से लगे राजस्व भूमि में पर की गई खेती का खेत काट रही ग्राम थाडीपाथर निवासी  अपने दादी व बहनों के साथ खेत के समीप खेल 9 साल की बच्ची पूनम सिह  पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया ,और सबके मौजूदगी में बच्ची को घसीटता हुआ ले गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई, बाघ के चंगुल से छुड़ाने के लिए परिजनों ने हो हल्ला किया तब कही बाघ बच्ची को छोड़कर वहां से भाग निकला।  हो हल्ला होने पर ग्रमीण एकत्रित होकर हो गए ,बाघ के हमले से बच्ची की मौत के बाद क्षेत्र में दहसत का माहौल है। उत्तर वन मंडल डीएफओ गौरव चौधरी का कहना  है की 9 साल की बच्ची पूनम जो कि आपमे परिजनों के साथ खेत मे खेल रही थी  और परिजन खेत मे रहे इसी दौरान बाघ बच्ची पर हमला कर दिया ,जिससे बच्ची की मौत हो गई है।  बाघ की तालास जारी है।  आगे की वैधानिक प्रक्रिया की जा रही है। डीएफओ श्री चौधरी ने यह भी बताया कि जहां घटना घटित हुई है उस क्षेत्र में 20 से 25 बाघों का मूवमेंट है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे क्षेत्र में कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है तथा गांव में मुनादी भी कराई जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *