परामर्शदात्री समिति की बैठक 20 जुलाई को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे 20 जुलाई को सायं 4.30 बजे से कलेक्टर सभागार मे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति डीएलसीसी एवं डीएलआरसी जून 2023 की तिमाही बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में बैंकों की सीडी रेशियो, पीएम स्ट्रीट वेंडर, स्वरोजगार योजना, एनयूएलएम एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, आदिवासी वित्त विकास विभाग की योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सीएम हेल्प लाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण, बैंको के बढते एनपीए एंड आरआरसी, मत्स्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड सहित आदि की समीक्षा की जाएगी।
1912 पर करायें बिजली समस्या की शिकायत
बांधवभूमि, उमरिया
पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण द्वारा बिजली से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 1912 संचालित किया गया है। 1912 पर सुनवाई नही होने पर सीएम हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत की जा सकती है।
श्रीअन्न व्यंजन प्रतियोगिता मे ग्रामीण महिलाओं ने लिया हिस्सा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। भारत सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) जबलपुर, जोन-9 के दिशा-निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय लघु धान्य वर्ष 2023 के तहत श्रीअन्न व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन जिले के पाली विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम बरहाई मे किया गया। कार्यक्रम मे केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. केपी तिवारी ने कहा कि लघु धान्य प्राचीन समय से हमारे भोजन का हिस्सा रहा है। हमे मोटे अनाजों को संरक्षित करने एवं पुन: नित्य जीवन मे इसे शामिल करना चाहिए। इससे बनने वाले व्यंजनों को भी बढ़ावा देने एवं समाज मे जागरूकता के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। केन्द्र की ग्रह वैज्ञानिक डॉ. विनीता सिंह ने कहा कि लघु धान्य मे पाये जाने वाले पोषक तत्व एवं इसके भोजन मे उपयोग करके मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में 20 प्रकार के लघु धान्य व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे ग्राम के सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानाचार्य एवं ग्रामीण वरिष्ठ जनों द्वारा चख कर प्रतियोगिता मे पुरूस्कार वितरित किये गये।
सीएम इंटर्नशिप मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र हेतु साक्षात्कार कल से
बांधवभूमि, उमरिया
सीएम इंटर्नशिप मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र हेतु भरे गए फार्म मे साक्षात्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों के साक्षात्कार हेतु प्रक्रिया 17 जुलाई 2023 से 18 जुलाई 2023 दिन तक रणविजय प्रताप सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उमरिया में सम्पन्न होगी। आवेदक के साक्षात्कार संबंधी जानकारी दूरभाष द्वारा दी जाएगी।