शहडोल/सोनू खान। आरटीओ विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 6 ऐसी बसों को जब्त किया है जो परमिट शर्तो का उल्लंघन करते हुए सड़क पर दौड़ रही थी। जानकारी के अनुसार 7 मार्च की रात को यातायात पुलिस एवं आरटीओ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश से चलने वाली अंतर राज्य बसों की चेकिंग की गई जिसके अंतर्गत ऐसी बसें जो उचित परमिट धारण नहीं करती हैं अर्थात टूरिस्ट परमिट या ऑल इंडिया परमिट लेकर के शहडोल से गुजरती थी उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिन बसों के खिलाफ कार्यवाही की गई है उसमें नरेश बस सर्विस, राजधानी बस सर्विस, आदर्श बस सर्विस और वैष्णवी बस सर्विस की 6 बसों को जप्त कर उनके विरुद्ध परमिट की शर्तों के उल्लंघन की कार्रवाई कर प्रकरण तैयार कर किया गया है। साथ ही चेकिंग के दौरान थाना अमलाई क्षेत्र में गीतांजलि बस सर्विस वाहन क्रमांक एमपी 65 पी 0136 में 40 सीटर बस में 65 सवारी पाए जाने पर ओवरलोड की कार्रवाई की जाकर प्रकरण बनाया गया है।
Advertisements
Advertisements