पन्ना और सतपुड़ा भेजी गई बांधवगढ़ की बाघिन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ से दो और मादा बाघ संजय टाईगर रिजर्व एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व भेजे गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व ने बताया कि पार्क के मगधी परिक्षेत्र अंतर्गत बहेरहा स्थित बाड़ों मे पल रहे दो मादा एवं एक नर बाघ शावकों को एक वर्ष पूर्व संजय टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र ब्यौहारी से रेस्क्यू कर लाया गया था। धीरे-धीरे शिकार करने मे पारंगत होने के बाद वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम ने बाघों के व्यवहार को देखते हुए अपनी अनुशंसाएं शासन को भेजी थी। जिसके आधार पर मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक ने एक नर बाघ को मुकुंदपुर तथा दो मादा बाघ को संजय टाइगर रिजर्व व सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजे जाने की अनुमति प्रदान की थी। इससे पूर्व विगत 27 मई को एक वयस्क नर बाघ मुकुंदपुर जू भेजा गया था।