मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महरोई मे कल पानी मे डूब कर सगे भाई.बहन की मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरपुर पुलिस चौकी के ग्राम महरोई निवासी सुखीलाल कुशवाहा की पुत्री कुण् संजना कुशवाहा 10 वर्ष व भाई संतकुमार कुशवाहा 7 वर्ष अपनी दादी के साथ नहाने के लिए घर के नजदीक महरोई जलाशय गए थे। नहाते समय दोनो भाई.बहन गहरे पानी मे समा गए। यह देख कर वृद्ध दादी गेंदिया बाई आवाज लगाती रही परंतु वहां कोई मौजूद नहीं था। पिता सुखीलाल की सूचना पर गांव के सरपंचए जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरीए चौकी प्रभारी अमरपुर सुन्द्रेश मरावी आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मासूमों को पानी से बाहर निकलवाया।पंचनामा और पीएम के बाद परिजनों द्वारा बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र मे मातम छाया हुआ है।