बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पनपथा परिक्षेत्र मे एक बाघ की मौत का समचार मिला है। मृत बाघ की उम्र 10 से 12 साल बताई गई है। जिसकी मृत्यु करीब दो-तीन दिन पहले होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक उक्त बाघ का शव पनपथा बफर के ग्राम करौंदिया के समीप जंगल मे मिला था। जिसकी सूचना पर पार्क अमला मौके पर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। दूसरे दिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक नितिन गुप्ता तथा एनटीसीए के प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी की उपस्थित मे पीएम के उपरांत उसका शवदाह किया गया। उद्यान के उप संचालक लवित भारती ने बताया कि बाघ की मृत्यु सामान्य परिस्थितियों मे प्रतीत होती है।
पनपथा परिक्षेत्र मे मिला बाघ का शव
Advertisements
Advertisements