पदोन्नति की मांग को लेकर आज तहसीलदारों का अवकाश
उमरिया। पदोन्नति तथा अन्य मागों को लेकर जिले के सभी तहसीलदार आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इससे पहले बुधवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की ओर से राजस्व मंत्री को एक दिवसीय कामबंदी की सूचना दी गई। उन्होने बताया कि मप्र मे नायब तहसीलदार की नौकरी शुरू करने वाले अधिकारी 14 सालों से पदोन्नति की राह देख रहे हैं। जबकि पड़ोसी राज्यों मे महज 5 साल की सेवा पूरी कर चुके अधिकारियों को पदोन्नत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मे तो 7 से 8 साल की अवधि मे 2 पदोन्नतियां मिल रही हैं। सरकार की इस अन्यायपूर्ण नीति से अफसरों मे हताशा का माहौल है। पत्र सौपने के अवसर पर कनिष्ठ प्रशासकीय सेवा संघ के प्रदेश सचिव पंकज नयन तिवारी, तहसीलदार पाली अभिषेक पांडे, मानपुर रमेश परमार, नौरोजाबाद रमेश रावत, बांधवगढ़ दिलीप सिंह, चंदिया चंद्रशेखर मिश्रा, बिलासपुर भीमसेन पटेल, नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी, वृंदेश पांडे, दशरथ सिंह आदि मौजूद थे।
पदोन्नति की मांग को लेकर आज तहसीलदारों का अवकाश
Advertisements
Advertisements