पत्रों तथा आवेदनों का समाधानपूर्वक करें निराकरण
कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का समाधान पूर्वक निराकरण समय सीमा मे सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने अंतर विभागीय समन्वय वाले मुद्दों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर वेतन आहरित नही कर सकेंगे अधिकारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि जिन कार्यालयों में पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु लंबित रहेंगे उन कार्यालयों के आहरण संवितरण अधिकारी माह अगस्त का स्वयं का वेतन आहरित नही कर सकेगे। बैठक में जिला पेंशन अधिकारी राजाराम लडिया तथा सहायक पेंशन अधिकारी राकेश द्विवेदी द्वारा विभिन्न कार्यालयों में लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
लंबित निर्माण कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करायें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में पूर्व मे स्वीकृत निर्माण कार्यो की कार्यवार समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि विभिन्न कारणों से लंबित निर्माण कार्यो को यथा शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा संबंधित जवादार व्यक्तियो या एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी सुशील मिश्रा, बृजेश शर्मा, कुबेरशरण द्विवेदी तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।
टीकारण केन्द्रों मे लगाया गया सेकण्ड डोज
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 5 जुलाई को निर्धारित टीकाकरण केन्द्रो मे प्रथम डोज प्राप्त कर लेने वाले व्यक्तियो को सेकण्ड डोज लगाई गई है। उन्होने बताया कि मानपुर मे 1500, पाली में 1500 तथा करकेली में 2500 व्यक्तियो को सेकण्ड डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिले में 70 अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई है, जिनके द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया।