पत्रकार सोनू खान की पत्नी के निधन पर शोक
शहडोल/बांधवभूमि न्यूज। संभाग के ख्यातिप्राप्त पत्रकार सोनू खान की पत्नी श्रीमती रेहाना खान का गत दिवस दुखद निधन हो गया। श्रीमती खान कुछ दिनो से अस्वस्थ्य चल रहीं थी। विगत दिनो तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हे रायपुर ले जाया गया। वहीं पर उन्होने अंतिम सांस ली। श्रीमती रेहाना खान के निधन पर दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, सहायक संपादक दिनेश भारद्वाज, देवनारायण, धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं सुनील कुशवाहा समेत समस्त पत्र परिवार द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई है।