बांधवभूमि,सोनू खान
शहडोल। जिले के बुढार थाना अंतर्गत ग्राम जरवाही के बटली टोला में रहने वाले गणेश नामक युवक की बीती रात निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि बटली टोला में रहने वाले गणेश सिंह गोंड़ का विवाद गांव के ही पप्पू नामक युवक से हुआ था, आरोपी ने युवक को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया युवक तड़प रहा था तो उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान गणेश ने दम तोड़ दिया है। बीती रात पप्पू के द्वारा उसके ऊपर हमला किया गया और उसके सर पर गंभीर चोटें थी ,आरोपी पीड़ित को वहीं छोड़कर भाग गया मौके पर काफी देर तक वह तड़पता रहा देर रात उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल लाया गया और इसकी सूचना बुढार पुलिस को दी गई। बुढार पुलिस ने तत्काल इस मामले में आरोपी पप्पू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध कायम कर लिया था। आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज शहडोल में से कुछ घंटे पहले गणेश ने दम तोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि अब मामला 307 की जगह 302 में बढ़ा दिया जाएगा। एवम अन्य धाराएं भी लगेगी इधर पुलिस आरोपी की तलाश में निकल पड़ी है। यह भी बताया गया कि आरोपी पप्पू का गणेश सिंह की पत्नी के साथ दोस्ताना व्यवहार था इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था । यह खबर गांव के अन्य लोगों की भी थी कई बार समझाया इसके बाद भी जब गणेश सिंह की पत्नी के बीच दोस्ती खत्म नहीं हुई तो यह मामला आगे बढ़ता गया, बीती रात हुआ विवाद इसी कारण हुआ था और इस मामले में अकेला पप्पू ही नहीं बल्कि मृतक की पत्नी भी सहभागी रही है। यह सब जानकारी सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।फिलहाल पीड़ित के परिजन मेडिकल कॉलेज में उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए जुटे हुए हैं वहीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही पक्षों के लोग इस बात को लेकर काफी तनावग्रस्त है वहीं आरोपी पप्पू की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।
शादी के 15 दिन बाद 22 वर्षीय युवक की हुई हत्या