मध्यप्रदेश के मुरैना जिले मे लौमहर्षक घटना, इलाके मे दहशत का माहौल
मुरैना। मुरैना की पलिया कॉलोनी में किराना कारोबारी के घर हुई घटना के बाद मौके पर लगी भीड़। पुलिस और फॉरेंसिक महकमे की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। पलिया कॉलोनी में दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किराना कारोबारी सत्यदेव शर्मा ने पत्नी, बेटे और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला, जब सुबह ९ बजे दूध वाला घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर उसने पड़ोसियों को सूचना दी और फिर पूरा मामला सामने आया। एक पड़ोसी नीरज ने छत से सत्यदेव के घर में झांका तो एक लटके हुए आदमी के पैर दिखाई दिए। नीरज ने शोर मचाया तो भीड़ लग गई। मोहल्लेवाले दरवाजा तोड़कर घर में घुसे तो सत्यदेव (४५), उनकी पत्नी ऊषा (४२), बेटे अश्विनी (१२) और बेटी मोहिनी (१०) के शव मिले।
कुछ दिन पहले 65 लाख का मकान खरीदा
सत्यदेव का परिवार समृद्ध है। कुछ दिन पहले ही सत्यदेव ने मुरैना मेें ६५ लाख का मकान खरीदा है। एक अन्य मकान और ८ बीघा जमीन भी है। सत्यदेव के ३ भाई हैं, सभी के अपने मकान हैं। माता-पिता एक भाई के साथ गांव में रहते हैं। वे जब घटना स्थल पर पहुंचे तो बेसुध हो गए।
रात 11 बजे दिखाई दी थीं कारोबारी की पत्नी
कारोबारी की पड़ोसी ८२ साल की कलावती ने बताया रात ११ बजे सत्यदेव की पत्नी ऊषा दिखाई दी थीं। घर से किसी तरह की लड़ाई की आवाजें भी नहीं सुनाई दीं। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। माता-पिता और मोहल्लेवालों से पूछताछ की जाएगी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर अॢपता सक्सेना ने बताया कि तेज धारवाले हथियार से ३ लोगों का गला काटा गया है। इसके बाद सत्यदेव ने फांसी लगाई है।
नाहरपुर गांव में पत्नी और दो बेटों की हत्या के बाद की आत्महत्या
नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में संविदा पर भर्ती ३१ वर्षीय एक बस चालक ने उत्तरी रोहिणी के नाहरपुर गांव में स्थित अपने आवास पर अपनी पत्नी और दो बेटों की कथित तौर पर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धीरज यादव पंखे से लटका हुआ मिला और उसकी २८ वर्षीय पत्नी आरती और छह वर्षीय बेटे हितेन और तीन वर्षीय बेटे अथारव का शव चाकू के निशान के साथ मिला।
पुलिस ने बताया कि यादव का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है और हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। दंपति और उनके बच्चे संयुक्त परिवार में रहते थे। वे घर की दूसरी मंजिल पर रहते थे, जबकि यादव के माता-पिता भूतल पर तथा उसके बड़े भाई और उसका परिवार पहली मंजिल पर रहता है। पुलिस ने बताया कि यादव के पिता महा ङ्क्षसह ने पंखे से लटकता अपने बेटे का शव बृहस्पतिवार सुबह खिड़की से देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है और जांच जारी है। महिला और बच्चों की हत्या के लिए प्रत्यक्ष तौर पर इस्तेमाल किया गया रसोई चाकू घटनास्थल से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
पत्नी, बेटे और बेटी को मारकर लगाई फांसी
Advertisements
Advertisements