पत्नी के सांथ छेडख़ानी पर की हत्या
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
पुलिस ने जिले की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत ग्राम सहजनारा मे बीती रात हुई युवक की जघन्य हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को धर-दबोचा है। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह कल्लू पिता दयाराम यादव 38, निवासी-ग्राम सहजनारा का शव गांव के लल्लू बैगा के घर के पास पाया गया था। शव के गर्दन पर किसी धारदार हथियार द्वारा वार किया जाना प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना मृतक के पुत्र द्वारा दिये जाने पर थाना कोतवाली के प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा अमले के सांथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने विवेचना टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि कल्लू यादव अंतिम बार गांव के दादूराम बैगा के साथ देखा गया था। संदेही दादूराम बैगा की तलाश कर उससे पूछताछ शुरू की गई। जिसमे आरोपी ने बताया कि पत्नी से छेड़छाड़ की बात पर उसने कल्लू यादव की कुल्हाडी से हत्या कर दी थी। इस प्रकरण मे पुलिस ने आरोपी दादूराम के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है। एसपी श्रीमती नायडू के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी, राजेशचंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक बृजकिशोर गर्ग, अभिलाष सिंह, सउनि रोहणी मिश्रा, अमर बहादुर सिंह, माधव सिंह, आनंद केदार, आरक्षक नरबद पेन्द्रो की महत्वपूर्ण भूमिका थी।