पत्नी के बाद पूर्व सीएमएचओ के पुत्र का भी निधन
खुद भी कोविड से पीडि़त, पर घर मे कर रहे इलाज
उमरिया। जिले मे पदस्थ पूर्व सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव के पुत्र का शनिवार को निधन हो गया। रिंकू श्रीवास्तव नाम का यह युवक कोरोना से पीडि़त बताया जाता है। इससे पहले डॉ. श्रीवास्तव की पत्नी का भी कोरोना से ही निधन हो गया था। जानकारी मिली है कि डाक्टर साहब स्वयं भी इसी बीमारी से ग्रसित हैं, और गंभीर हैं परंतु इतने बड़े अधिकारी होने के बावजूद उन्होने अब तक कोविड के नियमो का पालन नहीं किया और घर पर ही अपना इलाज करते रहे। जिसका नतीजा यह हुआ कि पहले उनकी पत्नी फिर पुत्र को जान से हांथ धोना पड़ा। जानकारी के मुताबिक कई दिन पहले डॉक्टर श्रीवास्तव का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था, परंतु चंद कदमो पर मौजूद जिला चिकित्सालय जाने की बजाय वे घर पर ही उपचार करते रहे। जिसके कारण उनकी पत्नी की हालत गंभीर हुई, बाद मे उनकी मौत हो गई। कल उनके बेटे का भी निधन हो गया। इस घटना से जहां पूरे स्वास्थ्य विभाग मे शोक व्याप्त है वहीं एक जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही से लोगों मे क्षोभ भी है। हलांकि अभी भी पूर्व सीएमएसओ घर पर ही हैं।