पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ अपराध दर्ज

उमरिया। पाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जानकी कोल पति अजय कोल 22 साल निवासी वार्ड क्र.10 सगमनिया मोहल्ला पाली ने अपने पति पर मारपीट करने का अरोप लगाया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अजय कोल पिता लल्ला कोल निवासी वार्ड क्र.10 सगमनिया मोहल्ला पाली के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम मझगंवा मे युवक पर हुआ हमला
उमरिया। चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम मझगंवा मे एक युवक पर हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार विजय यादव पिता स्व. दद्दी यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मझगंवा थाना चंदिया पर यह हमला हुआ है। इस मामले मे पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र यादव और रामप्रसाद यादव दोनो निवासी ग्राम मझगंवा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मारपीट की इस घटना मे विजय यादव को काफी चोट आई है।

जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट
उमरिया। जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। यह घटना ग्राम मढउ थाना मानपुर मे हुई है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रामानन्द तिवारी पिता मधुसुदन प्रसाद तिवारी 43 साल निवासी ग्राम ब्यौहारी हाल बिजौरी थाना मानपुर के साथ मारपीट की घटना हुई है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भोला सिहं पिता दददू सिहं, नरेन्द्र सिहं पिता चन्द्रभान सिहं, जानकी बाई पति दददू सिहं, रामकली पति नरेन्द्र सिहं सभी निवासी ग्राम मढउ थाना मानपुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *